Home » रेल दुर्घटना में नवादा के दो युवक की मौत, 6 घायल

रेल दुर्घटना में नवादा के दो युवक की मौत, 6 घायल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नवादा : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सैकड़ों लोगों की मौत में नवादा जिले के दो युवकों की मौत हो गई। साथ रहे 6 लोग गंभीर रूप से घायल है। शनिवार को सूचना मिलते ही मृतक के परिजन शव लाने के लिए रवाना हो चुके ।

जानकारी के अनुसार कौआकोल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत के कपसिया गांव निवासी विन्दो राय के पुत्र 40 वर्षीय मिथलेश राय उर्फ मिठू की रेल दुर्घटना में मौत हो गई है। वह कोरोमंडल एक्सप्रेस से चेन्नई जा रहें थे। सूचना के बाद मृतक के स्वजन शव लाने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। हादसे में पकरीवार्मा थाने के मडरा गांव के निवासी बद्री मांझी का 24 वर्षीय पुत्र पप्पू मांझी की भी मौत हो गई। उनके साथ रहे 6 लोग भी गंभीर रूप से घायल है ।इसकी सूचना शनिवार को रेल प्रशासन ने दी है।

स्थानीय ग्रामीण व समाजसेवी भोला पासवान उर्फ बिरेन्द्र पासवान ने बताया कि मिथलेश राय उर्फ मिठू गुरुवार को ही अपने घर से चेन्नई मजदूरी करने निकला था। दुर्भाग्य कहें कि शुक्रवार की शाम रेल दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। भाजपा पूर्वी मण्डल के अध्यक्ष अजित कुमार वर्मा ने घटना पर दुःख जताते हुए केंद्रीय रेलवे मंत्री से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग किया है। इस घटना की खबर आते ही इलाके में मातम छा गया है।

Related Articles