

जमशेदपुर : काेल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले अंगीभूत काॅलेजाें में इंटरमीडिएट नामांकन की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग काे लेकर एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला। इस दाैरान संगठन की ओर से कहा गया कि सरकारी प्लस टू स्कूलाें में सीटाें की संख्या मैट्रिक पास छात्राें के अनुपात में बहुत कम है। ऐसे में सरकार सभी विवि काे यह आदेश दे की उसके अंतर्गत आने वाले अंगीभूत काॅलेज पूर्व की तरह इस बार भी 11वीं कक्षा में बच्चाें का दाखिला लें। संगठन के प्रभजाेत सिंह ने कहा कि अगर ऐसे नहीं हुआ ताे करीब 10 हजार छात्र नामांकन से वंचित हाे जाएंगे। क्याेंकि बिना पर्याप्त संख्या में प्लस टू स्कूलाें काे खाेले ही काॅलेजाें में इंटरमीडिएट काे बंद किया जा रहा है। यह सब नई शिक्षा नीति के नाम पर हाे रहा है जाे सही नहीं है। वहीं छात्राें की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे इस समस्या से सरकार काे अवगत कराएंगे और सरकार इस मामले में उचित निर्णय लेगी। मैट्रिक पास करने वाले हर छात्र का इंटर में दाखिला सुनिश्चित कराना सरकार का लक्ष्य है।

