जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज में सात दिवसीय समर कैम्प के तीसरे दिन रविवार को तीन सत्र आयोजित हुए। प्रथम सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने ‘स्टोरी टेलिंग एंड कम्युनिकेशन स्किल’ की उपयोगिता, महत्व और तकनीक के बारे में प्रतिभागियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। दूसरे सत्र में वोकेशनल विभाग के प्रो अमित कुमार मेहता ने ‘स्पोकन इंग्लिश’ के परंपरागत तरीकों से अलग, नए और विशेष विधियों की जानकारी दी। जबकि तीसरे सत्र ‘व्हाट नेक्स्ट’ में समर कैम्प प्रभारी एवं हिंदी विभाग के प्रो. हरेन्द्र पंडित ने एक्टिविटी के माध्यम से प्रतिभागियों को कैरियर मार्ग चुनने की जानकारी दी। यह समर कैम्प 8 जून तक प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा।
जमशेदपुर : स्टोरी टेलिंग एंड कम्युनिकेशन स्किल से अवगत हुए वर्कर्स काॅलेज के छात्र
written by Rakesh Pandey
164
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी

