

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया वन क्षेत्र में जंगली हाथी लगातार उत्पात मचा रहे है। कभी घर को क्षतिग्रस्त कर रहे तो कभी लोगों पर हमला कर रहे हैं। बुधवार की सुबह भी जंगली हाथियों ने दो लोगों पर हमला कर दिया। सुनसुनिया गांव के बुजुर्ग मांझी हेंब्रम (65) पर हाथियों ने शौच करने के दौरान हमला कर दिया। बुजुर्ग जंगल में शौच करने गया था इसी दौरान हाथी वहां आ धमके और उसे कुचल दिया। बुजुर्ग का एक पैर टूट गया है। चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया एमजीएम अस्पताल में बुजुर्ग का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर है। वहीं दूसरी ओर चाकुलिया धालभूमगढ़ मुख्य सड़क किनारे हाथियों ने बाइक सवार युवक घाटशिला निवासी बद्रीनाथ टुडू पर हमला कर दिया। उसके बाइक समेत फेंक दिया। हालांकि बाइक सवार युवक को ज्यादा चोट नहीं लगी है।
बाइक समेत हाथी से टकरा गया युवक
सुनसुनिया जंगल के आसपास जंगली हाथियों ने डेरा डाला है। आसपास के ग्रामीण हाथियों को खदेड़ रहे थे। इसी दौरान हाथी चाकुलिया धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर आ गए। सड़क से गुजर रहा युवक बद्रीनाथ टूडू बाइक समेत हाथों से टकरा गया। जिसके बाद हाथियों ने बाइक सुढ से लपेटा और युवक को बाइक समेत सड़क किनारे फेंक दिया। जिसके बाद हाथी जंगल को और चले गए। ग्रामीणों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

हाथियों से दहशत में हैं ग्रामीण
जानकारी हो की चाकुलिया वन क्षेत्र में 200 से अधिक जंगली हाथियों ने डेरा डाला है। हाथी अलग-अलग गुट में बैठकर विभिन्न गांव में उत्पात मचा रहे हैं। 70 से अधिक गांव के ग्रामीण हाथियों से प्रभावित है। वन विभाग हाथियों को खदेड़ने के लिए लाख जुगाड़ लगा रहा लेकिन हाथियों को सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंचा पा रहा है।

