

दुमका : बासुकीनाथ मंदिर में बुधवार को पूजा अर्चना करने के दौरान दीपक की लौ से साड़ी में आग लग जाने के कारण श्रद्धालु महिला व गोद लिए पौत्र मयंक झुलस गए। लोगों ने किसी तरह से आग बुझाकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दुमका के जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया रतनपुर गांव की महिला हेमंती देवी गोद में अपने पोता को लेकर पूजा अर्चना करने के लिए बासुकीनाथ मंदिर के बरामदे में खड़ी थी। इस दौरान मंदिर के प्रवेश द्वार के समक्ष जल रहे दीपक की लौ से साड़ी में आग लग गई। आग लगने से दादी व उसका पोता झुलस गया। मंदिर कर्मियों ने किसी तरह से आग बुझाकर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से रेफर कर दिया गया।

