

जमशेदपुर : जेईई मेंस व एडवांस्ड की परीक्षा के बाद अब देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन की बारी है। इसके लिए कुल छह राउंड में काउसिलिंग की जाएगी। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फीलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट की 55 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन होना है। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फीलिंग 19 जून सुबह 10 बजे होगी। यह 28 जून की शाम पांच बजे रहेगी। मॉकसीट आवंटन रिजल्ट 25 जून को जारी किया जाएगा। अप्रवासी भारतीय छात्रों को भी इस बार इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन का मौका सरकार ने दिया है। ऐसा दो साल की रोक के बाद हो रहा है। अप्रवासी भारतीय छात्रों को भी इस बार 114 इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन का मौका मिला है। यह दो साल की रोक के बाद हुआ है। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 2021 की अधिसूचना में सरकार ने संशोधन किया है, जिससे आप्रवासी छात्रों को अब 2037 तक एडमिशन मिल सकता है। हालांकि उन्हें एससी-एसटी व ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा।

इन तारीखों को होनी है काउंसिलिंग

काउंसिलिंग के तिथि की बात करें ताे पहले राउंड की काउंसिलिंग 30 जून, दूसरे राउंड की 6 जुलाई, तीसरे राउंड की 12 जुलाई, चौथे राउंड की 16 जुलाई, पांचवें राउंड की काउंसिलिंग 21 जुलाई और छठवें राउंड की काउंसिलिंग 26 जुलाई को जारी की जानी है। इसके बाद बची हुई सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा।

आईआईटी के लिए काउंसिलिंग :
आईआईटी के लिए दो स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग की जाएगी। पांचवें राउंड तक अभ्यर्थी को सीट पक्की करने या छोड़ने का फैसला ले लेना होगा, अन्यथा अगले साल जेईई एडवांस्ड में मौका नहीं दिया जाएगा। 23 आईआईटी में एडमिशन जेईई एडवांस्ड रैंक के बेस पर लिया जा रहा है। जिसका परिणाम 18 जून काे आएगा। शेष संस्थानों में जेईई मेन रैंक के बेस पर एडमिशन होगा।
