Home » मुरहू में पिस्टल और गोलियों के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

मुरहू में पिस्टल और गोलियों के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी :  पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित छापामार टीम ने गुरुवार तड़के मुरहू थानांतर्गत नील फैक्ट्री मोड़ के समीप छापामारी कर तीन युवकों को खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़े गए युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से एक पिस्टल, नाइन एमएम की चार गोलियां और दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किये।

गिरफ्तार आरोपितों में इशाक पाहन उर्फ रापा (19 ), कमला पाहन उर्फ नोंडा उर्फ लांगो (19 ) और साइमन पाहन उर्फ साई (20 ) सभी गांव चालम बरटोली थाना खूंटी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध मुरहू थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि गुरुवार तड़के लगभग तीन बजे पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि नील फैक्ट्री मोड़ के समीप कुछ अपराधी प्रवृत्ति के युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामार टीम जब मौके पर पहुंची, तो पुलिस टीम को देखते ही तीनों भागने लगे। इस पर जवानों ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया। छापामार टीम में खूंटी अंचल के पुलिस निरीक्षक शाहिद रजा, मुरहू थाना प्रभारी चुडामणि टुडू, मुरहू थाना के एसआई बलराम कुमार सिंह, एएसआई सुदर्शन महतो सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Related Articles