

गढ़वा: श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव स्थित बभनी खांड़ डैम में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। मृत बच्चों में जंगीपुर गांव के उरांव टोला निवासी मुन्ना उरांव के सात वर्षीय पुत्र अंकज उरांव, जवाहिर उरांव की 12 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी एवं गढ़वा थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव निवासी मुन्ना उरांव के नौ वर्षीय पुत्र सोनू उरांव का नाम शामिल है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सभी बच्चे बकरी चराने डैम की ओर गए थे। बकरी चराने के दौरान गर्मी से निजात के लिए तीनों बच्चे डैम में स्नान करने चले गए। स्नान करने के दौरान तीनों गहरे पानी की ओर चले गए और पानी में डूब गए। जिससे तीनों की मौत डैम में पानी के अंदर ही हो गई। एक औरत जो डैम के किनारे काफी दूर से बच्चों को गहरे पानी में डूबते देख मोबाइल के माध्यम से सूचना टोले पर दी। सूचना मिलते ही बच्चों के स्वजनों के साथ-साथ टोले के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे डैम पर पहुंचे। टोले की लालदेव उरांव, महेंद्र उरांव, मुन्ना उरांव, राधे उरांव व रामाशीष उरांव पानी में उतर बच्चों की तलाश करने लगे।

कड़ी मशक्कत के बाद करीब छह फीट से अधिक गहरे पानी में डूबकर कीचड़ में फंसे बच्चों के शव को बाहर निकाले में सफलता मिली। शव बाहर निकलते ही स्वजन दहाड़ मार कर रोने लगे। स्वजनों के विलाप से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई।

इस घटना की तत्काल सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी कुमार विक्रम सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लिया तथा शव कब्जे में कर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि बभनी खांड़ डैम के गहरे पानी में स्नान के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौत के बाद स्वजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
बताते चलें कि इससे पूर्व तीन सितंबर 2021 को इसी डैम में स्नान करने के दौरान दो चचेरी बहनें 13 वर्षीय सुमित्रा कुमारी पिता श्याम बिहारी उरांव व 12 वर्षीय मनीषा कुमारी पिता अशोक उरांव दोनों उरांव टोला जंगीपुर की मौत हो चुकी है। इस घटना के एक माह के अंदर ही 16 अक्टूबर 21 को मछली पकड़ने के दौरान बभनी खांड़ डैम के फाटक में फंसने से नयाखांड़ गांव के चार युवक 25 वर्षीय बब्लू उरांव पिता देवा उरांव, 25 वर्षीय अनिल उरांव पिता स्व विष्णु उरांव, 17 वर्षीय अमरेश पिता नरकू उरांव व 22 वर्षीय नागेंद्र उरांव पिता विश्वनाथ उरांव की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

