-केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले व्यापारी अपने व्यावसाय को दे गति
राउरकेला: राउरकेला के बिरजापल्ली स्तिथ महेश्वरी भवन में व्यवसायी संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयुष मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉक्टर महेंद्र भाई, सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम, विष्णु दास, भाजपा जिला अध्यक्ष लतिका पटनायक आदि मौजूद थे. सबसे पहले भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर मंत्री महेंद्र भाई शहर के व्यापारियों से उनकी समस्याओं के बारे में अवगत हुए. इसके बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल के सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी. खासकर व्यापारियों के हित में मोदी सरकार सीधे व्यापारियों से कैसे रूबरू हो, कैसे उनकी समस्याओं का समाधान कर सके उसको लेकर पूरे भारतवर्ष में इस प्रकार का कार्यक्रम किया जा रहा है इसकी जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि व्यापरियों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार अग्रसर है. उनके विकास के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका लाभ लेकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं. किसी प्रकार की परेशानी होने पर उन समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इस मौके पर सांसद जुएल ओराम ने भी संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर सैकड़ों की संख्या में व्यापारी व शहर के लोग मौजूद थे.