Home » अवैध संबंध में हुई थी जुगसलाई के सदाकत गद्दी की हत्या, पति पत्नी व दो अन्य ने मिलकर घटना को दिया अंजाम

अवैध संबंध में हुई थी जुगसलाई के सदाकत गद्दी की हत्या, पति पत्नी व दो अन्य ने मिलकर घटना को दिया अंजाम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पिछले दिनों पोटका में जुगसलाई के रहनेवाले जिस सदाकत गद्दी (28) की हत्या हुई थी। उसके कारणों का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस की माने तो अवैध संबंध की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस टीम ने महिला समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तारकर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि इस मामले में बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नया बस्ती के रहनेवाले मिंटू साव, विभा देवी, कोवाली बंगालीबासा का कीर्तिवास कैवर्ती और बागबेड़ा के कीताडीह ग्वाला बस्ती का रहनेवाला सिकंदर कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त क्लच वायर, सदाकत गद्दी की क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन और नकद 3200 रुपए के साथ ही तीन बाइक और 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना की रात आरोपियों ने सदाकत को पोटका थाना क्षेत्र के माघोसाई गांव में बुलाया यहां पर एक सुनसान जगह पर सभी ने मिलकर शराब पिया इसके बाद सदाकत का गला क्लच के वायर से दबाकर मार डाला इसके बाद सदाकत के हाथ को बांधकर बगल के ही गड्ढ़ा में शव को फेंक दिया। शव के बगल में ब्लाउज और एक साड़ी रख दिया गया था, ताकी ऐसा प्रतीत हो कि घटना को प्रेम संबंध में किसी महिला ने अंजाम दिया है। विदित हो कि पुलिस ने सदाकत के शव को 7 जून को बरामद किया था। इस मामले की जांच करने के लिए पोटका थाना प्रभारी विनोद टुडू के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी और टीम ने 3 दिन में ही इस पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया।

छह माह पूर्व हुई थी पति को अवैध संबंध की जानकारी, तभी बना लिया था हत्या की योजना :

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस की ओर से बताया गया कि सदाकत का प्रेम संबंध की जानकारी मिंटू साव को छह माह पूर्व हुई थी। इसके बाद विभा ने अवैध संबंध को तोड़ना चाहा था। लेकिन सदाकत इसके लिए तैयार नहीं था और उसने विभा को प्रताड़ित करने के साथ ही इस पूरे मामले को लोगों के सामने खोल कर रख देने की धमकी देने लगा। इससे परेशान होकर विभा ने पति और कीर्तिवास कैवर्त के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी थी। इसके लिये कीर्तिवास को सुपारी भी दी गयी थी।

Related Articles