

जमशेदपुर: सोनारी में बिल्डर पर बस्ती वासियों के आने जाने की सड़क को रोकने का आरोप लगा है। सोमवार को सोनारी के निर्मल नगर सहित 6 बस्ती के सैकडों की संख्या में लोगों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और उपयुक्त को एक मांग पत्र देकर स्थानीय बिल्डर पर करवाई की मांग की है। लोगों ने अपनी शिकायत में कहा कि स्थानीय बिल्डर ने उनके बस्ती से होकर निकलने के रास्ते को जबरन बंद कर दिया है। जबकि वे लोग उक्त स्थान पर 40 से 50 वर्षों से रह रहे हैं। वही उनके निकलने वाले रास्ते को स्थानीय व्यक्ति गोपाल द्वारा बिल्डर को बेच दिया गया है। अब बिल्डर बस्ती के रास्ते को भी घेरकर भवन बनाने का काम कर रहा है। जिससे उनके निकलने वाला मुख्य मार्ग बंद हो गया है ऐसे में उन्हें आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती वासियों ने जिला उपायुक्त से आग्रह किया है कि उनकी इस समस्या का समाधान करें, ताकि उनके रास्ते को बंद नहीं किया जाए। उन्हें भविष्य में परेशानी ना हो सके, क्यूंकी इन बस्तियों में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। रास्ता बंद होने से उन्हें काफी परेशानी होगी। लोगों की मानें तो जब वे इसका विरोध करते हैं तो बिल्डर की ओर से उन्हें धमकी भी दिया जाता है।

