

गोड्डा : बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना गोड्डा-रामगढ़ मुख्य पथ पर सोमवार की देर शाम की है। देवडाँड़ थाना क्षेत्र के जामबाद गांव के निकट हुए हादसे में बाइक सवार 35 वर्षीय करीम अंसारी की मौत हो गई है वहीं जामबाद गांव निवासी किराना दुकानदार नरेश मंडल बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम अपनी बाइक लेकर करीम अंसारी गोड्डा आ रहा था। इसी दौरान जामबाद गांव के निकट दुकानदार नरेश मंडल दुकान बंद कर अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी दोनों में आमने-सामने की टक्कर हुई। बाइक सवार करीम अंसारी हेलमेट नहीं पहना था। हादसे के बाद करीम का सिर सड़क के किनारे पत्थर से जा टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साइकिल सवार अधेड़ नरेश मंडल भी दूर जाकर गिरा, उसे भी सिर में चोट आई है। तत्काल स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर सदर अस्पताल लाया जहां बाइक सवार करीम अंसारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही गंभीर रूप से घायल नरेश मंडल को आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर का हाल है। गोड्डा – रामगढ़ मुख्य पथ पर आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। बीते सप्ताह भी वहां दो बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल हुए थे। उक्त सड़क पर जगह-जगह तीखे मोड़ के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं। अधिकांश मामले में बाइक सवार के हेलमेट नहीं पहनने पर मौत भी हो रही है। सूचना पाकर देवडाँड़ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक और साइकिल को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

