

कोडरमा : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंगलवार को पहली बार अपने एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे। यहां सबसे पहले जिला प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद राज्यपाल ने कोडरमा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों से बातचीत कर मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली।

निरीक्षण के बाद राज्यपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कोडरमा सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कोडरमा समेत जिला प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा सदर अस्पताल के बेहतर संचालन को लेकर अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में सुविधाओं की बढ़ोतरी एवं बेहतरी के लिए यदि किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो राज्य सरकार और केंद्र सरकार के स्तर से हरसंभव मदद उपलब्ध कराया जाएगा। अस्पताल के निरीक्षण के बाद राज्यपाल परियोजना बालिका उच्च विद्यालय भी गए और उसके बाद मरकच्चो प्रखंड के अरकोसा के लिए रवाना हो गए।

इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, डीडीसी ऋतुराज, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, सिविल सर्जन अनिल कुमार, एसडीओ संदीप मीणा, एसडीपीओ प्रवीन पुष्कर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

