

जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में अगले 1 महीने में नई मॉर्चुरी बनकर तैयार हो जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा सीएसआर के तहत मॉर्चुरी लगवाने का काम टाटा कमिंस को दिया गया है जिसके तहत यह मॉर्चुरी लगायी जाएगी। वर्तमान में जो मॉर्चुरी है उसमें खराबी होने के कारण कई बार शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा टाटा कमिंस से मदद मांगी गई थी जिसे कंपनी प्रबंधन ने सहर्ष स्वीकार किया। उपायुक्त विजया जाधव ने उक्त कार्य के लिए टाटा कमिंस प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए आगे भी जनहित में ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की बात कही है। मालूम हो कि मॉर्चुरी खराब होने की वजह से एमजीएम अस्पताल में लगातार हंगामे के मामले सामने आते रहे हैं।

