साहिबगंज : बरहड़वा थाना क्षेत्र के रतनपुर में रहनेवाले व स्टोन चिप्स कारोबारी शंकर सिंह के बंद घर से चोरों ने 10 लाख रुपए से अधिक के आभूषण व दो लाख रुपए से अधिक नकद उड़ा लिए। शंकर सिंह गत मंगलवार को क्रशर का सीटीओ लेने के लिए रांची गए थे। वहां से वे एक शादी में भाग लेने के लिए अपने गांव लखीसराय चले गए। बुधवार की सुबह बरहड़वा पहुंचे। घर पर पहुंचने पर सभी सामान अस्त व्यस्त था। लोहे व लकड़ी की आलमारी का लाकर टूटा हुआ था।
इसके अलावा दीवार में लगा लाकर भी टूटा हुआ था। इसके बाद उन्होंने बरहड़वा थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। साहिबगंज से फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को बुलाया गया है। तब तक गृहस्वामी को किसी भी सामान को हाथ लगाने से मना किया गया है। फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की जांच पड़ताल के बाद सामान मिलाने के बाद यह स्पष्ट होगा कि चोर कितने के आभूषण ले गए हैं। वैसे 10 लाख रुपए से अधिक का आभूषण व दो लाख रुपए से अधिक नकदी होने की उम्मीद है। शंकर सिंह ने क्रशर के एक कर्मी को घर की चाभी दी थी।
उसे रात में वहीं सोने को कहा था लेकिन वह वहां नहीं रहता था। पड़ोसी ने बताया कि गत बुधवार या गुरुवार को खट खट की आवाज सुनाई दी थी। उन्हें लगा कि घर में कोई काम हो रहा होगा। इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया। वैसे घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस उसके फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इस घटना में किसी करीबी के शामिल हाेने की आशंका जताई जा रही है। एक तरफ का ग्रिल तोड़कर चोर घर में घुसे। बताया जाता है कि चोर आभूषण व नकदी के अलावा कुछ और नहीं ले गए। नकली आभूषण को वहीं छोड़ दिया।