

साहिबगंज : तालझारी थाना क्षेत्र का एक नाबालिग विगत डेढ़ माह से स्थानीय पुलिस की नाक में दम कर रखा है। शनिवार को तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू उसकी खोज में पटसन की खेतों की खाक छान रहे थे। दरअसल, गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान सकरीगली के समीप से रवि नामक युवक की स्कूटी संख्या जेएच 18 एम 0595 चोरी हो गई। रवि ने शुक्रवार की सुबह तालझारी थाने की पुलिस को आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस स्कूटी की खोज में जुट गई। गुप्त सूचना के आधार पर राजमहल थाना क्षेत्र के जहाज घाट से स्कूटी बरामद किया तथा एक नाबालिग को पकड़ा। वह स्कूटी लेकर कटिहार अपनी मौसी के घर जा रहा था। पुलिस उसे शनिवार को दुमका रिमांड होम भेजने की तैयारी में थी तभी वह शौच जाने के बहाने फरार हो गया। अब पुलिस उसकी खोज में जहां तहां छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में किसी ने पटसन के खेत में उसके छिपे होने की बात कही। पुलिस ने वहां पहुंच कर जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि उक्त नाबालिग काफी शातिर है। पहले वह मोबाइल चोरी के धंधे में था। बाद में बाइक चोरी करने लगा।13 जून को महाराजपुर बाजार से बाइक चोरी हुई थी। तत्कालीन थाना प्रभारी सुनील कुमार ने साहिबगंज के कोदरजन्ना से उसे बरामद किया था। उस मामले में भी इसी नाबालिग का नाम सामने आया था। चोरी के बाद उसने गाड़ी को बेच दी थी। करीब डेढ़ साल पहले मोबाइल चोरी मामले में जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस ने उसे पकड़ कर दुमका बाल गृह भेजा था। वह पांच मई को छूट कर आया। इसके बाद फिर उत्पात मचाने लगा।

