

जमशेदपुर: परसुडीह के मकदमपुर से शनिवार को पुलिस ने सात गोवंशीय पशु को बरामद किया है।सभी एक जगह बांधकर रखा गया था, गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने आस पास रहने वाले लोगों से पशुओं के बारे में पूछा तो किसी ने इन वर्क मालिकाना हक नहीं जताया। इसके बाद पुलिस ने सभी गोवंश को अपने कब्जे मेंलेकर कलियाडीह स्थित गौशाला भेज दिया। परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ गोवंशीय पशुओं को रखा गया है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए सभी पशुओं को बरामद किया।

