Home » जमशेदपुर में 21 से ब्रह्माकुमारीज़ में 7 दिवसीय योग और मेडिटेशन शिविर का होगा आयोजन

जमशेदपुर में 21 से ब्रह्माकुमारीज़ में 7 दिवसीय योग और मेडिटेशन शिविर का होगा आयोजन

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के जमशेदपुर शाखा द्वारा सोनारी के मरीन ड्राइव स्थित स्थानीय मुख्य सेवाकेंद्र, यूनिवर्सल पीस पैलेस में 21 से 27 जून तक सात दिवसीय योग और मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर सुबह 5:30 से 7:30 बजे तक होगा। इस शिविर में टाटा मेन हॉस्पिटल, रेडियोलोजी विभाग प्रमुख बी.के. डॉ. राजेश और फिजियोलॉजिस्ट बी.के. डॉ पीयूष रंजन सभी को योगासन, प्राणायाम और राजयोग मेडिटेशन का प्रशिक्षण देंगे।

कार्यक्रम की जानकारी ब्रह्माकुमारीज जमशेदपुर द्वारा एक प्रेस वार्ता में दी गई। इस अवसर पर कोल्हान क्षेत्र के सेवा केंद्रों की मुख्य संचालिका और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. अंजू दीदी ने कहा कि नियमित योगा करने से हमारा शरीर स्वस्थ और मजबूत रहता है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, साथ ही लोग कई बीमारियों से दूर रहते हैं। साथ ही नियमित राजयोग मेडिटेशन करने से हम तनाव मुक्त रहते हैं, मन की एकाग्रता बढ़ती है, आत्मविश्वास भी बढ़ता है, मन सशक्त होता है और हम जीवन में किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि नियमित राजयोग मेडिटेशन मानसिक और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने में भी मदद करता है।

अगर हम सभी योगा और राजयोग मेडिटेशन दोनो को ही अपने जीवन में अपनाते हैं तो हम तन-मन से स्वस्थ रह सकते है, जो मेडिकल रीसर्च द्वारा भी प्रमाणित हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि अपने इस भारतीय परम्परागत पद्धति का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।

ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से सभी नागरिकों को बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन किया जा रहा है। इस अवसर पर बी के अंजू दीदी, बी के संजू दीदी, बी के डॉ.पीयूष रंजन,बी के डॉ. राजेश और बी के हरि भाई मौजूद थे।

Related Articles