लोहरदगा: पेशरार थाना क्षेत्र के रोरद में आज मंगलवार को दोपहर हुई वज्रपात ने रोरद गांव निवासी लाल भगत के 9 वर्षीय पुत्र अंकित भगत को अपने चपेट में ले लिया. जानकारी अनुसार अंकित भगत दोपहर करीब 1बजे अपने घर से महज कुछ मीटर की दूरी पर छापरटोली आम चुनने गया था.इसी दौरान अचानक हुई आंधी तूफान के साथ हुई वज्रपात ने मासुम को अपने चपेट में ले लिया.परिजनों को घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे तो अंकित भगत को बेहोश पड़ा पाया. घायल को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने 9 वर्षीय अंकित भगत को मृत घोषित कर दिया.
JHARKHAND : पेशरार में वज्रपात के चपेट में आने से मासूम की हुई मौत,आम चुनने के दौरान घटी घटना.पेशरार में वज्रपात के चपेट में आने से मासूम की हुई मौत,आम चुनने के दौरान घटी घटना.
68