जमशेदपुर : 9 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे शहर भर में बुधवार सुबह योग शिविर का आयोजन किया गया.बिरसा नगर स्थित गुड़िया मैदान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भाजपा के तमाम बड़े नेता समेत समाजिक संगठन के लोगों ने भाग लिया. शिविर में सभी ने कुशल योग शिक्षकों के देखरेख में योगाभ्यास किया. शिविर में मुख्य रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता उपस्थित थे.इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर योगाभ्यास किया.योगाभ्यास के लिए शहर के सभी प्रशिक्षित योग शिक्षक उपस्थित थे.उन्होंने अपने योगाभ्यास के माध्यम से सभी को योगाभ्यास कराया. सूर्य नमस्कार , भुजंगासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती आदि योगाभ्यास कराया गया.योग के महत्व के बारे में बताते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हम सभी के जीवन योग का बहुत बड़ा महत्व है. स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए सभी को नित्य योग अभ्यास करना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 21 जून को संयुक्त संयुक्त राष्ट्र संघ में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव पारित हुआ था.
उस दौरान पूरे विश्व के 175 देशों ने समर्थन किया था. उन्होंने पीएम मोदी का बखान करते हुए कहा कि उन्होंने योग को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. आगे उन्होंने कहा कि योग दिवस न केवल भारत में मनाया जा रहा है, बल्कि यह पूरे विश्व भर में मनाया जा रहा है.उन्होंने बताया कि फ्रांस के एफेल टावर,अमेरिका के टाइम स्क्वायर और ऑस्ट्रेलिया के सिडनी समेत पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है.
उन्होंने बताया हम सभी के जीवन में बीमारियों से बचने के लिए और अपने को स्वस्थ रखने के लिए योग से बड़ा कुछ नहीं है . उन्होंने बताया कि योग क्रिया हमारे देश में सदियों से चले आ रहा है. महर्षि पतंजलि ने योग क्रिया का आविष्कार किया था जो आज हमारे देश की पहचान है. योग पूरे विश्व में भारत का परचम लहराने का काम कर रहा है . दूसरी ओर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संबोधन में बताया कि योग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. वर्तमान समय में हमारी जिस प्रकार से लाइफ स्टाइल है , इससे लोग शरीरिक रूप से कमजोर हो रहे है. वर्तमान में योग क्रिया सभी बीमारियों व स्वास्थ्य लाभ के लिए जरूरी है. उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए बताया कि पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारतीय पारंपरिक योग क्रिया को एक अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है क्योंकि भारत की देन योग क्रिया को पूरा विश्व अनुसरण कर रहा है.योग शिविर में समाजिक संगठन के लोग भी उपस्थित हैं उन्होंने भी योग अभ्यास किया और उन्होंने आगे भी इस योगाभ्यास के बारे में लोगों को आगे जागरूक करने की बात कहीं.