Home » पनडुब्बी टाइटन में सवार पांच लोगों के जीवन पर संकट, ऑक्सीजन खत्म होने में कुछ ही घंटे शेष

पनडुब्बी टाइटन में सवार पांच लोगों के जीवन पर संकट, ऑक्सीजन खत्म होने में कुछ ही घंटे शेष

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली: ओशनगेट कंपनी की पनडुब्बी टाइटन रविवार से समुद्र के अंदर लापता है. पनडुब्बी में पांच लोग सवार थे जो टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकले थे. बीते रविवार को दुनिया के सबसे चर्चित जहाज टाइटैनिक का मलबा दिखाने वाली पनडुब्बी टाइटन समुद्र की गहराई में लापता हो गयी. पनडुब्बी में पांच अरबपति सवार थे.

जिनकी तलाश जोर-शोर से जारी है. कहा जा रहा है कि इस पनडुब्बी में महज कुछ घंटों की ही ऑक्सीजन बची है. बीतते समय के साथ पनडुब्बी में सवार लोगों के बचने की उम्मीदें भी धुंधली होती जा रही है. टाइटन एक छोटी कैप्सूल के आकार की पनडुब्बी है जिसकी अधिकतम क्षमता पांच लोगों की है. जब यह गायब हुई तब इसमें पांच लोग सवार थे.

पनडुब्बी 6.7 मीटर लंबी, 2.8 मीटर चौड़ी और 2.5 मीटर ऊंची है. इसमें 96 घंटे की ऑक्सीजन होती है. पनडुब्बी में बैठने के लिए कोई सीट नहीं है बल्कि एक सपाट फर्श है जिस पर पांच लोग बैठ सकते हैं. 21 फीट लंबी पनडुब्बी के अंदर लोगों के पैर पसारने तक की जगह नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि पनडुब्बी में सवार लोगों के पास सीमित मात्रा में खाना और पानी था.

Related Articles