Home » अमेरिका दौरे के अंतिम दिन PM मोदी ने प्रवासी भारतीयों को किया संबोधित, इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलबेन ने पीएम का छुआ पैर, जानें और क्या क्या हुआ

अमेरिका दौरे के अंतिम दिन PM मोदी ने प्रवासी भारतीयों को किया संबोधित, इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलबेन ने पीएम का छुआ पैर, जानें और क्या क्या हुआ

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

वाशिंगटन: अमेरिका दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। रोनाल्ड रीगन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में PM को देखते ही लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए।

इसके बाद इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान गाया। लेकिन खास बात यह रही की राष्ट्रगान समाप्त होने के बाद वे पीएम नरेंद्र मोदी के पास पहुंचे और उनका पैर छू आशिर्वाद लिया हालांकि पीएम मोदी उन्हें रोकते नजर आए।

मौके पर पीएम ने कहा कि इस सेंट में मुझे हिंदुस्तान के हर कोने के लोग नजर आ रहे हैं। ऐसा प्रतित हो रहा है कि मैं किसी बाहरी देश में नहीं बल्की इंडिया में ही अपने लोगों के बीच हूं। यहां नजारा मिनी इंडिया जैसा है। यह अमेरिका में एक भारत श्रेष्ठ भारत की सबसे सुंदर तस्वीर है इसके लिए आप सभी को बधाई ।

PM मोदी ने कहा कि मैंने पिछले तीन दिनों में जो बाइडेन के साथ कई मुद्दों पर बात की ऐसे में मैं अपने अनुभव से कहता हूं कि बाइडेन एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं। जो भारत व वहां के लोगों को बेहद प्यार करते हैं।

अब अमेरिका में ही H-1B वीजा रिन्यू हो जाएगा

पीएम नरेंद्र मोती ने उपस्थित प्रवासीय भारतीयों को मंच से बताया कि अब अमेरिका में ही H-1B वीजा रिन्यू हो जाएगा। इसके लिए उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। PM ने कहा- जैसे भोजन के बाद स्वीट डिश मिलती है, वैसे ही आपसे बात करना एक मीठी डिश थी जिसे मैं खाकर जा रहा हूं। आप लोगों से मिलने का यह पल मुझे हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतियों की यहीं खासियसत है कि वे जहां रहते हैं अपनी मीठास फैला देते हैं।

PM मोदी के भाषण की पमुख बातें…

:: भारत लोकतंत्र की जननी है और अमेरिका, आधुनिक लोकतंत्र का चैम्पियन है। इस समय पूरी दुनिया, दो लोकतंत्रों की साझेदारी को मजूब होते देख रही है। यह दोनों देशों के लिए गर्व का क्षण है।
:: भारत व उसके लोगों का आत्मविश्वास भारत में हो रही प्रगति का सबसे बड़ा कारण है। भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटल क्रांति आई है। इसकी वजह हमारे युवा हैं।

:: भारत सीएटल में इस वर्ष एक नया कॉन्सुलेट खोलने जा रहा है। इसके अतिरिक्त अमेरिका के 2 और शहरों में भारतीय कॉन्सुलेट खोले जाएंगे। वहीं अहमदाबाद और बेंगलुरु में भी अमेरिका के नए कॉन्सुलेट खुलेंगे ।

:: भारत व अमेरिका के बीच हुआ फाइटर इंजन प्लेन बनाने का समझौता भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

:: भारत में गूगल का AI रिसर्च सेंटर 100 से ज्यादा भारतीय भाषाओं पर काम करेगा। भारत में ऐसे बच्चे जिनकी मातृभाषा अंग्रेजी नहीं है। उन्हें भी अब पढ़ने में आसानी होगी।

:: तमिल भारत के साथ ही दुनिया की सबसे पुरानी भाषा में से एक है भारत सरकार की मदद से अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन में तमिल स्टडी चेयर की स्थापना की जाएगी। इससे तमिल भाषा का प्रभाव बढ़ाने में मदद मिलेगी।

:: भारत में अधिक से अधिक निवेश करने का यह सबसे उचित समय है। अब मेन इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा।

:: अमेरिकी सरकार ने भारत से चोरी हुई पुरानी मूर्तियां व अन्य100 से ज्यादा चीजों को अमेरिकी सरकार ने लौटाने का फैसला लिया है। मैं जहां भी जाता हूं तो वहां लोगों को लगता है ये सही व्यक्ति है। इसे चीजें सुपुर्द करो, सही जगह लेकर जाएगा।

मोदी को देख कमला हैरिस की ताजा हो गयी भारत से जुड़ीं यादें:

इससे पहले अमेरिका में शुक्रवार दोपहर मोदी के लिए स्टेट लंच में आयोजित किया गया। इसे वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस ने होस्ट किया। लंच में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, विदेश विभाग के तमाम अधिकारी और भारत से आंनद महिद्रा, मुकेश अंबानी, सुंदर पिचाई जैसे कई गेस्ट शामिल हुए।

स्टेट लंच के PM मोदी के लिए समोसा, खिचड़ी, मसाला चाय, मैंगो हलवा जैसी डिश परोसी गईं। जिसे भारतीय मूल के शेफ ने तैयार किया है। कमला हैरिस ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात में भारत से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया। इस दौरान साउथ की इडली और अपनी बहन माया की बातें भी शेयर कीं।

मेरे दादा बताते थे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में:

कमला ने कहा जब मैं छोटी थी तब मेरे ‘मेरे दादा मुझे भारत के स्वतंत्रता संग्राम व उसके लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में बताते थे। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। मेरी मां जिनका नाम श्यामला था उनसे भी बहुत कुछ सिखा। मैं आज जो कुछ भी हूं उनकी ही बदौलत हूं। उन्हीं का आशीर्वाद है कि आपके सामने अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट के रूप में खड़ी हूं। भारत ने दुनिया को क्या नहीं सिखाया। बिना हथियारों के सविनय अवज्ञा आंदोलन भारत से ही आया।’

अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि आज भारत दुनिया को साइंस और टेक्नोलॉजी के अलावा मेडिसिन में रास्ता दिखा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप में भारत ने इस सदी को दुनिया के लिए फायदेमंद बना दिया है। यह भारत ही था, जिसने दुनिया को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन दी। आने वाले दिनों में ऐसा और बहुत कुछ देखने को मिलेगा जो दुनिया भारत से सीखेगी।

वहीं देश के प्रधानमंत्र मोदी ने अमेरिका में अपने भव्य स्वागत के लिए कमला हैरिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘जब कमला हैरिस की मां अमेरिका आईं तो उन्होंने पत्रों के जरिए भारत से संबंध बनाए रखा। यू कहें तो दूरी हजारों मील की थी, लेकिन भारत के साथ उनके दिल जुड़े थे। आज कमला ने इन बातों को बुलंदियों तक पहुंचाया है। आप दुनिया की महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। हमें गर्व है कि आप की जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं।

Related Articles