

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस को तीन सड़क लुटेरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। कुडू पुलिस ने लुटेरों के पास से हथियार भी बरामद किया है। बताया जाता है कि जिले के कुडू थाना क्षेत्र के सुकुरहुटु पतरा के समीप शुक्रवार की देर रात लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा।

जिसके बाद तीनों लुटेरों की तलाशीो ली गई और कुडू थाना लाकर पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में पुलिस को और भी कई जानकारियां मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि इस पर अभी पुलिस बहुत ज्यादा कुछ कहने से परहेज कर रही है।

पुलिस इस मामले मे कुछ भी खुलासा करने से इंकार कर रही है। बताया जाता है कि सुकुरहुटु के समीप शुक्रवार की देर रात हथियार का भय दिखाकर तीन अपराधी लूटपाट का अंजाम दे रहे थे। इस क्रम में अपराधियों द्वारा कुछ राहगीरों से लूटपाट भी की गई। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। लूटपाट की घटना की सूचना कुडू थाना पुलिस को मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की। जहां पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे।

READ ALSO :पनडुब्बी टाइटन में सवार पांच लोगों के जीवन पर संकट, ऑक्सीजन खत्म होने में कुछ ही घंटे शेष
पुलिस की टीम ने खदेड़ कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। तीनों अपराधियों से पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। जिसके कारण पुलिस द्वारा अभी कुछ जानकारी नहीं दी जा रही है। तीनों अपराधी कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव के बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।
