

राउरकेला : सुंदरगढ़ जिला के लहुणीपाड़ा थाना क्षेत्र के तहत सूखाबांध के पास एनएच-520/215 पर कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। शनिवार दोपहर को हुए इस टक्कर में 2 लोगो की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मृतक और घायल व्यक्ति ओडिशा के अंगुल जिले के खमार क्षेत्र के पलदाहाड़ा के निवासी है। कार में सवार लोग एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए बलांग गए हुए थे, वापसी के क्रम में यह दुर्घटना हुई है।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, वहीं घायलों को इलाज के लिए राउरकेला अस्पताल लाया गया है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है, वही मामले की जांच में जुट गई है।

