

जमशेदपुर: सब्जी और सलाद में टमाटर खूबसूरत दुल्हन की तरह है। मंडी में दर्जनों सब्जियों के बीच टमाटर सुर्ख लाल रंग से सभी को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। वहीं स्वाद में भी इसका कोई जोड़ नहीं है। टमाटर सभी सब्जियों में सहायक के रूप में काम करता है। टमाटर के बिना सलाद का कोई मतलब ही नहीं बनता।

टमाटर का इस्तेमाल हर घरों में होता है। पर पिछले 3 दिनों में टमाटर के दाम तेजी से बढ़े है। टमाटर ने आम को भी पीछे छोड़ दिया है। आम जहां 50 रूपये किलो बिक रहा है, तो टमाटर 100 रूपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है।

टमाटर के मूल्य बढ़ने से जमशेदपुर की लगभग सभी मंडियों से लगभग टमाटर गायब ही हो गई है। साकची, गोलमुरी, मानगो, सिदगोडा, बारीडीह सभी मंडियों टमाटर लगभग नहीं के बराबर है। मंडी के इक्का दुक्का बिक्रेता को छोड़कर कोई टमाटर बेच भी नहीं रहा है।

आज से 20 रोज पहले तक मंडी टमाटर के कैरेट से भरे रहते थे, वहीं अब इक्का दुक्का टमाटर के कैरेट दिखाई दे रहा है। मंडी के सब्जी बिक्रेताओ के अनुसार फिलहाल मंडी में टमाटर की आवक न के बराबर है। अभी साकची मंडी में दुकानदार छोटू साव ने बताया कि एक ही गाड़ी ( 407) टमाटर की आवक है। जबकि 20 रोज पहले दर्जन से ज्यादा गाड़ी से टमाटर आते थे। वर्तमान में टमाटर की आवक बैंगलोर से हो रही है। एक सप्ताह पहले तक 4 से 5 गाड़ी टमाटर की आवक थी। लेकिन अभी नहीं हो पा रहा है।
साकची मंडी के बिक्रेता छोटू ने बताया कि मंडी में लोकल टमाटर का आना बंद हो गया है। मंडी में टमाटर
पूरी तरह से बाहर पर निर्भर है। उसने बताया कि अप्रैल- मई तक मंडी में 20 से 25 ट्रक टमाटर की आवक होती थी। क्योंकि उस समय शहर के नजदीक पटमदा व बंगाल से टमाटर आते थे। कीमत भी 10 से 20 रुपये किलो मिलते थे। उसने बताया कि बीते 3 दिनों में टमाटर की कीमत में 50 प्रतिशत वृद्धि हुई है। उसने बताया कि अभी टमाटर की कीमत 100 रुपये तक पहुँच चूकी है। उसने बताया कि बैंगलोर समेत पूरे कर्नाटक में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में टमाटर की फसल बहुत प्रभावित हुई है। नतीजन टमाटर की आवक कम हो रही है।
READ ALSO : प्रतिवर्ष अभिभावकों की जेब पर पड़ रहा 10 प्रतिशत शुल्क का बोझ , विभाग बेफिक्र
बारिश से टमाटर के भाव बढ़े
देश में टमाटर का सबसे अधिक उत्पादन कर्नाटक, राजस्थान,मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश में होता है। इन दिनों इन सभी प्रदेशों में मानसून के सक्रियता से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश से टमाटर की पैदावार प्रभावित हुआ है। इसलिए जमशेदपुर समेत देश हर क्षेत्र में टमाटर के भाव 100 रुपये से अधिक है। आगे भी भाव बढ़ने की संभावना है।
