

जमशेदपुर: बीते कुछ दिनों से टमाटर की कीमत आसमान छू रही हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार काे शहर में टमाटर की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गयीं। ऐसे में आम लाेगाें के किचन से टमाटर बाहर हाे गया है। एक सप्ताह पहले जाे लाेग किलाे में टमाटर खरीदते थे, वे अब पाव में खरीद रहे हैं।

दुकानदाराें की मानें ताे अचानक बाजार में टमाटर की आवक कम हाे गयी है। कुछ बड़े थाेक व्यापारी ही इसे मंगा रहे हैं, वह भी पहले के मुकाबले बहुत कम। टमाटर के कमी से सब्जी बाजार की खूबसूरती कहीं गायब ही हो गयी है। इक्का दुक्का बिक्रेता को छोड़ दें तो मंडी में टमाटर कहीं नहीं दिखाई दे रहा है। यही.हाल शहर के सभी बड़े छोटे मंडियों का है। बाजार स्थिति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभाकर कुमार की मानें तो बारिश के मौसम में हर साल की तरह टमाटर महंगे होते हैं। लेकिन इस बार आई महंगाई ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

आखिर क्यों बढ़ रहे है टमाटर के दाम:
साकची मंडी के स्थानीय सब्जी बिक्रेता मनीष शाह ने बताया कि मंडी में लोकल टमाटर की आवक नहीं हो रही है। वर्तमान में दक्षिण भारत से टमाटर की आवक हो रही है। उसने बताया कि वो भी मुश्किल से एक या दो ट्रक ही ट्रक आ रहे हैं। उसने बताया कि जब लोकल टमाटर आते थे , तब प्रतिदिन 20 से 30 ट्रक बाजार में आते थे। लेकिन अभी टमाटर की खेप ज्यादा नहीं आ रहे है। उसने बताया कि टमाटर के महंगे होने के कई कारण हैं। दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में भी टमाटर की आवक बेंगलुरू से ही हो रही है। जबकि दूसरे राज्यों जैसे राजस्थान, उतर प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश से आने वाला माल नहीं पहुंच रहा है। इसका सीधा असर टमाटर कीकीमतों पर पड़ा है।

अभी बेंगलुरू से आ रहा टमाटर:
फिलहाल देश के अधिकांश जगहों पर बेंगलुरू से ही टमाटर की आवक हो रही है। जिसके फलस्वरूप मांग ज्यादा और आवक कम होने से टमाटर मंडी में महंगे हो गए हैं। बताया कि इस बार भारी गर्मी व तापमान ज्यादा होने से टमाटर के फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। बहुत जगहों पर फसल अच्छी नहीं हुई है।
-कब सुधरेंगे हालात ?
साकची मंडी के दूसरा दुकानदार अशोक शाह ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक हालात यहीं रहेंगे। उसने बताया कि जबतक बाजार में लोकल टमाटर की आवक नहीं होंगी तबतक टमाटर के दामों में बड़ी गिरावट नहीं होने जा रही।
आखिर क्यों जरूरी होता है टमाटर, क्या है टमाटर के फायदे
वजन घटाने के लिए फायदेमंद
इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद
पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
ब्लड सर्कुलेशन में फायदेमंद
कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता हैस्किन के लिए फायदेमंद
शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है
