Home » JAMTARA ANIMAL TRAFFICKING : झारखंड के जामताड़ा में हिंदू संगठनों ने पकड़ा पिकअप वैन : वाहन में लादकर ले जाया जा रहा था गोवंश, करमाटांड़ पुलिस ने कब्जे में लिया, एक आरोपी धराया

JAMTARA ANIMAL TRAFFICKING : झारखंड के जामताड़ा में हिंदू संगठनों ने पकड़ा पिकअप वैन : वाहन में लादकर ले जाया जा रहा था गोवंश, करमाटांड़ पुलिस ने कब्जे में लिया, एक आरोपी धराया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

करमाटांड़ (जामताड़ा) : झारखंड के जामताड़ा में अवैध तरीके से ले जाये जा रहे गोवंश को पकड़ा गया है। बुधवार को करमाटांड़ के स्टेट बैंक के समीप बीच बाजार के रास्ते पिकअप वैन में भरकर नौ गोवंश ले जाए जा रहे थे। कुछ स्थानीय लोगों की नजर इसपर पड़ी। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री बासुदेव मंडल मौके पर पहुंचे। पिकअप वैन रोकवा दिया।

पिकअप वैन का ड्राइवर से पशुओं से संबंधित कागजात की मांग की। वह कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद मामले की सूचना करमाटांड़ थाने पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पिकअप वैन को चालक जाहिद अंसारी के साथ थानाे लाया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही जाहिद के साथ गाड़ी में बैठा शमीम अंसारी और बोका मियां मौका पाकर फरार हो गये।

इस मामले को लेकर बासुदेव मंडल ने करमाटांड़ थाने में आवेदन दिया है। जिसके आधार पर प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार से प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी है। गिरफ्तार चालक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदू संगठनों का क्या है आरोप

विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री बासुदेव मंडल ने बताया कि खुलेआम कानून का उल्लंघन हो रहा है। पशुओं को कुर्बा गांव से भिठरा ले जाया जा रहा था। ये बातें पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपित भी स्वीकार कर रहा है। इनके खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिये। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इससे पहले भी पशु तस्करों की मदद से गोवंश की खरीद-बिक्री धड़ल्ले से हो रही हैं।

यह पूरी तरह से एक साजिश के तहत हिंदुओं की भावनों को ठेस पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। बासुदेव ने कहा शांति समिति की बैठक में लोगों से नियम का अनुपालन करने की अपील की गयी थी

ड्राइवर बोला, भिठरा के अब्दुल रहमान के कहने पर ले जा रहे थे गोवंश :

पुलिस की गिरफ्त में आए जाहिद अंसारी ने बताया कि उसके साथ और दो सहयोगी शमीम अंसारी और बोका मियां थे। लोगों की भीड़ जुटती देख और पुलिस के आने की जैसे ही उन्हें भनक लगी और दोनों भाग गये।। उसे गोवंश लाने को भिठरा के ही रहने वाले अब्दुल रहमान ने कहा था। वहीं, प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल करमाटांड़ पुलिस मामले की पड़ताल कर आरोपित से पूछताछ में जुटी है। आरोपित से पूछताछ कर उससे पुख्ता साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Related Articles