राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के हेमगिरी तहसील के 14 खदान से निकासी का काम रविवार से प्रभावित हो गया है। ग्रामीण बंदोबस्त व पुनर्वास से संबंधित 11 सूत्री मांगों को लेकर रविवार को धरने पर बैठे हैं। एमसीएल की चार कोयला खदानें बसुंधरा, कुलदा, रागबहाल और सियारमल पूरी तरह से बंद हो गई हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी एमसीएल अधिकारियों पर मुआवजा देने और विस्थापित परिवारों के पुनर्वास में ढीली नीति अपनाने का आरोप लगा रहे है। विस्थापित ग्रामीणों का आरोप है कि एमसीएल अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद भी एमसीएल मुआवजा देने में आनाकानी कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें खनन बंद करने के लिए मजबूर किया गया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां मधु, लालू की बेटी सहित 800 विशेषज्ञ चिकित्सक आएंगे शहर
66