Home » Okaya Faast F3 लोगों को कर रहा क्रेजी, कम बजट में माइलेज जबरदस्त, फुल चार्ज होने पर मिल रही इतनी रेंज, हो जायेंगे हैरान

Okaya Faast F3 लोगों को कर रहा क्रेजी, कम बजट में माइलेज जबरदस्त, फुल चार्ज होने पर मिल रही इतनी रेंज, हो जायेंगे हैरान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

ऑटो डेस्क, मुंबई : सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ने के साथ ही कई नई कंपनियां ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक स्कूटी आये दिन पेश कर रही हैं। ग्राहक इनकी खरीद से पहले ज्यादा से ज्यादा सही और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त कर लेना चाहते हैं ताकि एक बार गाड़ी खरीदने के बाद फिर उन्हें परेशान नहीं होना पड़े। हाल ही में Okaya ने दोपहिया वाहन बाजार की जरूरत को ध्यान में रखकर Okaya Faast F3 पेश किया है। मार्केट में लॉन्चिंग के साथ यह धूम मचा रही है। ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

क्या है Okaya Faast F3 में खास

भारतीय बाजार में लगातार नये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च हो रहे हैं। इस बीच Okaya EV ने अपना स्कूटर Okaya Faast F3 लॉन्च कर दिया है। शानदार माइलेज के साथ ही इसमें हाइटैक फीचर्स भी हैं। इसके सुरक्षा को प्रमुखता देने के साथ ही लॉग राइडिंग की भी सुविधा है। कुल मिलाकर इसका लुक भी काफी आकर्षक है। कंपनी ने इसकी कीमत 99,999 रुपये रखी है। यह स्कूटर Metallic Black, Metallic Cyan, Matte Green, Metallic Grey, Metallic Silver और Metallic White रंगों में उपलब्ध है।

ये सुविधाएं बन रहीं आकर्षण का केंद्र

कंपनी ने Okaya Faast F3 में 1200W मोटर दी गई है, जो कि 2500W पावर जनरेट करती है। इस मोटर को पावर देने के लिए 3.53 kWh की Li-ion LFP ड्यूल बैटरी दी गयी है, जो कि स्विचेबल टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है। कंपनी इस स्कूटर की बैटरी और मोटर के साथ 3 साल की वारंटी दे रही है। कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज होने पर 125 किमी की रेंज देती है। स्कूटर 70Km की फुल स्पीड से दौड़ सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का वक्त लगता है। Okaya Faast F3 एक वाटरप्रूफ और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसमें एंटी थेफ्ट फीचर मिलता है, जिससे चोरी होने की संभावना कम होती है।

Read Also;मालवाहक ट्रकों के केबिन में AC लगाना अनिवार्य, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर

फास्ट F3 110-130 मिमी कॉम्बी ब्रेक से सुसज्जित है, जो सवार के लिए सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करता है। जब पीछे के ब्रेक लगाये जाते हैं तो ये ब्रेक स्वचालित रूप से सामने के ब्रेक के उपयोग को नियंत्रित करते हैं, जिससे सवार को आगे के ब्रेक को अलग से उपयोग करने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके साथ ही एक अद्भुत व्हील लॉक स्कूटर में होने से चोरी की चिंता समाप्त हो जाती है। अगर कोई इस स्कूटर को धक्का देने की कोशिश करता है तो पहिए अपने आप लॉक हो जाते हैं। कंफर्ट की बात करे तो कंपनी ने इसका भी पूरी तरह ध्यान रख स्कूटी को डिजाइन किया है।

Read Also;Happy Birthday Dhoni : कैप्टन कूल के जन्मदिन पर जाने धोनी से जुड़ी अनोखी बातें, जानिए आज भी है चाय के शौकीन माही पर चायवाले का उधार !

Related Articles