स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच में डोमिनिका के मैदान पर 2 मैचों के टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू कर रहे 21 साल के आईपीएल के स्टार यशस्वी जायसवाल दमदार प्रदर्शन करके छा गए हैं। अपने डेब्यू टेस्ट में ओपनिंग करते हुए विदेश की धरती पर शतक लगाने वाले यशस्वी पहले भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं।
अभी भी पिच पर मौजूद हैं यशस्वी
गुरुवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वह 350 गेंदों पर 143 रन बनाकर पिच पर मौजूद रहे। जायसवाल ने अपनी इस पारी में अब तक 14 चौके जड़े हैं। उन्होंने अपना शतक 11 चौकों की मदद से पूरा किया। माना जा रहा है कि वह अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दोहरा शतक लगाना सकते हैं।
किन खिलाड़ियों के बीच हुई साझेदारी
यशस्वी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 229 रन की साझेदारी की। रोहित 104 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी ने सैकड़ा लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। टीम इंडिया के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी लाला अमरनाथ थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1933 में 118 रन बनाए थे।
इन खिलाड़ियों ने कायम किया है रिकॉर्ड
अगर बात करें यशस्वी की तो वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे ओपनर हैं। शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और पृथ्वी शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में ऐसा किया था। यशस्वी ने विदेशी जमीन पर डेब्यू करते हुए पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया।
आईपीएल में जमकर बोला जायसवाल का बल्ला
इसके अलावा जायसवाल के आईपीएल की बात करें तो, आईपीएल 2023 में जायसवाल का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने 165 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हए 428 रन बनाए थे। जायसवाल को इस आईपीएल सीजन की वजह से ही भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला। टेस्ट के अलावा यशस्वी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में भी हैं।