गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले के एक और हाजी 72 वर्षीय मो अशफाक अहमद की मौत मदीना में हो गई है। यह जानकारी जिला हज कमेटी के कोडिनेटर हाजी इकरारुल हसन आलम ने दी। इससे पूर्व बीते 28 जून को हज यात्रा के शुरुआती दौर में ही गोड्डा की हज यात्री 50 वर्षीय शमा खातून की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी।
उन्होंने बताया कि हज यात्रा में अशफाक अहमद दूसरे यात्री हैं जो पवित्र हज यात्रा के दौरान इस संसार को छोड़ गए। स्व अशफाक शहर के असनबनी मोहल्लेबक रहने वाले थे। हज यात्रा में इनका कवर नंबर जेआरएफ 882/4 था जिन्हें मौत के बाद मदीना के जननतूल बकी कब्रिस्तान में सुपूर्द ए ख़ाक किया गया।
यात्रा के दौरान थे स्वस्थ, शव को किया गया सुपुर्द ए खाक
हाजी हसन आलम ने बताया कि 40 दिनों की हज यात्रा के दौरान मो अशफाक अहमद स्वस्थ रहे। हज की तमाम रस्म अदायगी में उन्होंने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मक्का से मदीना आए । बीते शनिवार को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत आई।
उन्हें मदीना के एक अस्पताल में भर्ती भी कराया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मदीना से वापसी के महज दो दिन पूर्व उनका इंतकाल हुआ है। हज यात्रियों की वापसी फ्लाइट सोमवार को है। हज यात्रियों की ओर से इसकी तैयारी भी कर ली गई है। सभी हज यात्री अपना सामान तक बांध चुके है।
हज समिति ने परिजनों को दी सूचना
हाजी हसन आलम ने बताया कि राज्य हज समिति के कार्यपालक पदाधिकारी जियाउल अंसारी ने इसकी सूचना हज यात्री के स्वजनों को दे दी है।
इससे पूर्व बीते 28 जून को मीना में गोड्डा जिले की एक महिला हज यात्री 50 वर्षीय शमा खातून की मौत हुई थी।
READ ALSO : BAHRAGODA : यात्री शेड में घुसा टैंकर दो की मौत कई घायल, कई के मलबे में दबे होने की सूचना
गोड्डा जिले से 109 हज यात्रियों में से दो की मौत हो जाने के बाद कुल 107 हज यात्री 17 जुलाई को अपने देश वापसी के लिए मदीना एयरपोर्ट से सीधे कोलकाता के लिए प्रस्थान करेंगे और 18 जुलाई को प्रातः कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरेंगे।