Home » एमजीएम के इमरजेंसी में भर्ती थे 50 से अधिक मरीज, ड्यूटी से गायब मिले चिकित्सक, अधीक्षक ने किया शोकॉज

एमजीएम के इमरजेंसी में भर्ती थे 50 से अधिक मरीज, ड्यूटी से गायब मिले चिकित्सक, अधीक्षक ने किया शोकॉज

by Rakesh Pandey
MGM Jamshedpur News, Doctor of MGM Showcause , Jamsedpur News, More than 50 patients were admitted in MGM's emergency, doctors found missing from duty, Superintendent mourns
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल की अव्यवस्था दूर होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार की सुबह करीब पांच बजे अधीक्षक डा. रविंद्र कुमार अचानक से अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान सबसे पहले वे इमरजेंसी विभाग गए तो देखा कि ड्यूटी पर कोई भी चिकित्सक तैनात नहीं हैं।

न तो कोई सीनियर चिकित्सक था और न ही जूनियर चिकित्सक। इस दौरान मरीज राम भरोसे थे। उन्हें देखने वाला कोई नहीं था। इस दौरान अगर किसी मरीज की स्थिति गंभीर हो जाए तो उसकी जान पर आफत बन आती। अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित चिकित्सकों को शोकॉज किया है।

उन्होंने कहा कि यह घोर लापरवाही है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। अधीक्षक ने कहा कि वे इमरजेंसी विभाग में लगभग एक घंटे मौजूद रहे लेकिन इस दौरान कोई भी चिकित्सक नहीं पहुंचा। 24 घंटे के अंदर उन्होंने शोकॉज का जवाब देने को कहा है।

ताकि आगे की कार्रवाई की जा सकें। मालूम हो कि एमजीएम की व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर डीसी विजया जाधव भी सक्रिय है। उनकी ओर से 35 सदस्यों की टीम बनाई गई है, जो अस्पताल का निरीक्षण कर उन्हें रिपोर्ट करती है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाती है। ताकि अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा मिल सकें।

Read Also : शहर के मिठाई दुकानों में बड़ी लापरवाही, भालुबासा मिष्ठी भोग में गंदगी के साथ चल रही थी चींटी

 

Related Articles