खेल डेस्क, नई दिल्ली: तो एक बार फिर आ गई बारी महामुकाबले की। एमर्जिंग एशिया कप में भारत और पाक के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।
रोचक भिड़ंत का खेलप्रेमियों को था इंतजार
भारत और पाकिस्तान के मैच का सभी फैंस को इंतजार रहता है। अब दोनों टीमों के बीच रोचक भिड़ंत होने जा रही है। एमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप राउंड में आज कोलंबो में भारत-ए और पाकिस्तान-ए आमने-सामने होंगी।
दो-दो मैच जीतकर बराबरी पर हैं दोनों टीमें
दोनों ही टीमें पहले ही अपने शुरुआती दो-दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं। ऐसे में आज जीतने वाली टीम ग्रुप में नंबर-1 पर रहेगी। टूर्नामेंट में इंडिया-ए की कमान यश धुल संभाल रहे हैं। वहीं पाकिस्तान-ए की कप्तानी की जिम्मेदारी सैम अयूब पर है।
नेपाल व यूएई को हरा चुकी है भारतीय टीम
एमर्जिंग एशिया मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले मैच में यूएई को 8 विकेट से तो फिर नेपाल को 9 विकेट से हराया था। यूएई के खिलाफ कप्तान यश ढुल ने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी। दूसरी ओर नेपाल के खिलाफ ओपनर बैटर अभिषेक शर्मा ने 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। साईं सुदर्शन भी 58 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ऐसे में एक बार फिर ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन की तैयारी में हैं।
सेमीफाइनल और फाइनल
श्रीलंका और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल के मुकाबले 21 जुलाई को होंगे तो फाइनल 23 जुलाई को खेला जाएगा।
यहां खेला जाएगा भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप का मैच
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा।
इस चैनल पर देख सकेंगे मैच
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए वनडे मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच को फैनकोड एप और वेब साइट पर देख सकते हैं।
भारत-ए का दल
साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, आकाश सिंह, प्रदोष पॉल, प्रभसिमरन सिंह, युवराजसिंह डोडिया, आरएस हैंगरगेकर।
पाकिस्तान-ए में ये खिलाड़ी
सैम अयूब (कप्तान), तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, शाहनवाज दहानी, हसीबुल्लाह खान, मुबासिर खान, अमद बट, मेहरान मुमताज, सूफियान मुकीम।
पाकिस्तान को मिली है एशिया कप 2023 की मेजबानी
एशिया कप 2023 का शेड्यूल आज देर शाम जारी होगा। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। लेकिन शुरुआती 4 ही मैच वहां होंगे, जबकि अन्य 9 मैच श्रीलंका में खेले जाने हैं। एशिया कप के शेड्यूल पर इसलिए नजर है, क्योंकि पहला मुकाबला पाकिस्तान में होगा। 31 अगस्त से टूर्नामेंट की शुरुआत हो सकती है।