गोड्डा : झारखंड के गोड्डा में गंगटा मोहल्ला में किराए के मकान में रहकर इंटर की पढ़ाई करने वाली 16 वर्षीय किशोरी लक्ष्मी कुमारी का शव फंदे पर लटकता हुआ बरामद किया गया है। मृतका राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के भदराय निवासी विष्णु पंडित की पुत्री थी। गुरुवार की देर रात की घटना है। पुत्री की मौत की खबर सुनकर देर रात ही माता पिता व अन्य स्वजन गंगटा मोहल्ला आए।
विष्णु पंडित और उनकी पत्नी ने नगर थाना की पुलिस से शिकायत की है कि उनकी बेटी को किसी ने जहर देकर मार डाला है और शव को फंदे से लटका दिया। कहा कि कमरे का दरवाजा सिर्फ सटा हुआ था। मृतका की मां ने कहा इससे इस बात को बल मिल रहा है कि किसी ने उनकी पुत्री को जहर पिला कर मार डाला और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।
कहा कि शव नीला हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए वे लोग इंतजार कर रहे है। शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है। इधर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वजनों की ओर दिए गए आवेदन के आधार पर मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read Also : झारखंड के गोड्डा में दर्दनाक घटना : सुंदर नदी में डूबने से बालक की मौत