लोहरदगा : लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में एक व्यक्ति ने एक आठ साल के बच्चे को कुएं में फेंककर मार डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद बगडू थाना पुलिस उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद उस व्यक्ति की निशानदेही पर कुआं से बच्चे का शव बरामद किया गया।
इसके बाद पुलिस ने उसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में किसी भी तरह के तनावपूर्ण स्थिति को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। यह घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। गांव में अभी भी पुलिस बल तैनात है। शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। पुलिस आगे की प्रक्रिया अपना रही है।
झारखंड के लोहरदगा में बच्चे को कुएं में फेंककर मार डाला
घटना के पीछे की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मूल रूप से कुडू थाना क्षेत्र के ओपा गांव निवासी किशोर महली का पुत्र आशीष महली (8 वर्ष) बगडू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में अपने मामा नागेंद्र महली के घर में रहता था। इसी बीच आशीष शनिवार की शाम फुटबाल मैच देखने के लिए गांव के सीमान पर गया हुआ था। जहां से उसे गांव के ही रहने वाले मीर महमूद के पुत्र मीर फारूख ने बरगला कर अपने साथ ले गया।
जिसके बाद उसने गांव के ही जमील अख्तर के कुआं में आशीष को धकेल दिया। जिससे आशीष की मौत हो गई। जब काफी देर तक आशीष अपने घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने खोजबीन शुरू की, परंतु आशीष के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। इसी बीच आशीष के मामा नागेंद्र महली और अन्य लोगों को यह जानकारी हुई कि मीर फारूक आशीष को अपने साथ लेकर गया था। जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना बगडू थाना पुलिस को दी।
बगडू थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मीर फारूक को हिरासत में ले लिया। मीर फारूक को थाना में लाकर पूछताछ की गई तो उसने आशीष को कुआं में फेकने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद आशीष का शव कुआं से बरामद किया गया। इस घटना को लेकर आशीष के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
READ ALSO : करोड़ों का फ्रॉड करनेवाले अपराधी ने कर दी ऐसी गलती, गर्लफ्रेंड की तलाश में पहुंच गया जेल