लखनऊ: स्कूलों में अब छात्रों को शारीरिक दण्ड देने की मनाही हैं लेकिन अभी भी कही-कही अध्यापकों द्वारा बच्चों को किसी न किसी वजह से दण्ड दिये जाने की खबर आती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्रधानाचार्य ने छात्र को धूप में खड़े रहने की सजा सुना दी। छात्र काफी समय तक धूप में खड़ा रहा, धूप में खड़े होने के कारण छात्र की तबीयत बिगड़ने लगी।
प्रिंसिपल ने दी ऐसी सजा कि छात्र की हो गई मौत
स्कूल की छुट्टी होने के बाद आयुष साइकिल से घर जाने के लिए निकला तो उसकी रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब हो गई। आयुष की हालत को देखकर रास्ते में ही किसी ने अपने घर पर लिटा कर परिजनों को जब खबर की। घरवाले खबर मिलते ही पहुंचे और आयुष को हॉस्पिटल ले गए। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही छात्र ने दम तोड़ दिया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने छात्र को देखकर उसकी मौत की पुष्टि की हैं।
यह पूरा मामला जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र का है, जहां सेमरहू गांव का निवासी आयुष सरोज (16) बंधवा बाजार स्थित कंजन बालिका इंटर कालेज में दसवीं का छात्र था। छात्र शनिवार को भी हर रोज की तरह साइकिल से स्कूल गया था। बताया जा रहा है कि कॉलेज में किसी बात को लेकर प्रिंसिपल ने आयुष को धूप में एक घंटे खड़े रहने की सजा दे दी।
हॉस्पिटल पहुंचने से पहले हो गई मौत
परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में आयुष को लेकर मछलीशहर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
आक्रोशित परिजनों ने किया रोड जाम
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बंधवा बाजार में शव रखकर रोड जाम कर दिया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उनकी गिरफ़्तारी की मांग पर परिजन घंटों पर अड़े रहे। हालांकि पुलिस अधिकारियों के समझाने पर किसी तरह परिजन शांत हुए। परिजनों ने प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं।
प्रिंसिपल और प्रबंधक पर केस दर्ज
मृतक छात्र के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने कंचन बालिका इंटर कालेज के प्रिंसिपल और प्रबंधक के खिलाफ सुसंगत धाराओ में केस दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुटी हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। आयुष की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
पुलिस कर रही जांच
इस सम्बन्ध में मछलीशहर के क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने बताया कि दसवीं में पढ़ने वाले छात्र की घर जाते समय मौत हो गयी थी। परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधक पर धूप में घंटों खड़ा कराने की वजह से मौत होने का आरोप लगाया हैं। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।
READ MORE: यूपी से कार की बोनट में तस्करी कर ला रहे थे शराब, गोपालगंज में विधायक के देवर सहित दो गिरफ्तार