Home » कौन थी मर्लिन मुनरो? जिसने अमेरिका के राष्ट्रपति को भी बना लिया था अपना दीवाना

कौन थी मर्लिन मुनरो? जिसने अमेरिका के राष्ट्रपति को भी बना लिया था अपना दीवाना

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : मर्लिन मुनरो एक ऐसी अदाकारा थी जिन्होंने सबको अपना दीवाना बना दिया था यहां तक कि अमेरिका के तब के राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी भी खुद को रोक नहीं पाए। हालांकि उनके रिश्ते की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कभी नहीं हुई, लेकिन यह ज्ञात है कि वह कई अवसरों पर मिले थे। दोनों की एकमात्र असल तस्वीर मीडिया में हैं। हैरानी वाली बात यह है कि मर्लिन की चकाचौंध भरी दुनिया का काला धब्बा उनकी रहस्यमई मौत हैं। मर्लिन मुनरो की खूबसूरती की तारीफ आज भी होती है।

मर्लिन का आरंभिक जीवन

मर्लिन मुनरो एक ऐसा नाम है जो आज किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है यह खूबसूरत अदाकारा सिर्फ अपने अभिनय ही नहीं बल्कि खूबसूरत गायिका के रूप में भी बहुत ही प्रसिद्ध रही हैं। 1 जून 1926, एलओएस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में जन्मी इस खूबसूरत सी लड़की ने अपने दमदार अभिनय और अपने अति आकर्षक मोह लेने वाले सौंदर्य से बहुत जल्द ही आसमान छू लिया। भले ही लोग आज इस खूबसूरत सी अदाकारा को मर्लिन के नाम से जानते हैं लेकिन इनका असल नाम नोरमा जिन मांर्टेसन था। वह एक बहुत ही जिंदादिल शख्सियत थी तथा उनका यह मानना था- अगर आप किसी लड़की को हंसने पर मजबूर कर सकते हैं तो आप उससे कुछ भी करवा सकते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत

1950 के दशक में, मर्लिन मुनरो हॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम रखा। उन्होंने कई स्वतंत्र फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय और गायन कौशल का जलवा दिखाया।

प्रमुख फिल्में

1. Some like it hot (1959)
2. The seven year itch (1955)
3. Gentleman Prefer Blondes (1953)
4. Bus stop (1956)
5. Niagara (1953)
6. The Prince and the Showgirl (1957)

राष्ट्रपति को भी बना लिया था अपना दीवाना

हॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा अमेरिका के राष्ट्रपति को भी अपना दीवाना बना दिया था। उस दौर में मर्लिन मुनरो की खूबसूरती के कायल तो सब थे ही, हर एक शख्स उनसे जुड़ने को बेहद लालायित रहता था, यहां तक की तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी भी खुद को इस खूबसूरत महिला के दीवाने होने से रोक नहीं पाए। हालांकि जॉन एफ केनेडी को हॉलीवुड अदाकाराएं बेहद पसंद थी मगर उन्होंने मर्लिन मुनरो में ज्यादा ही दिलचस्पी दिखाई। 1962 को मर्लिन ने जॉन एफ कैनेडी के जन्मदिन पर बर्थडे सॉन्ग गया था। उसके बाद ही उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी और जिस वक्त जॉन तथा मुनरो एक दूसरे के करीब आए उस वक्त मुनरो भी डिप्रेशन से गुजर रही थी और उन्हें एक सच्चे प्यार की तलाश थी ।

मर्लिन मुनरो का अंतिम सफर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मर्लिन मुनरो को अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके भाई के साथ प्रेम संबंध का सार्वजनिक तौर पर खुलासा करने से रोकने के लिए बॉबी केनेडी ने उन्हें जहर दे दिया था।
रोथमिलर ने अपनी आगामी किताब में एक रहस्य का खुलासा करते हुए बताया है कि गायिका और अदाकारा को अमरीकी अटॉर्नी जनरल ने मार डाला था, और तब की पुलिस ने पूरे मामले को छिपा दिया था।

READ ALSO : Google दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड है? जानिए अन्य दस पावरफुल ब्रांड की लिस्ट

36 साल की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा

दुनिया भर में एक आकर्षक महिला के रूप में जानी जाने वाली यह खूबसूरत अदाकारा महज 36 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गई। 5 अगस्त 1962 को उनकी लाश पाई गई और कहा यह भी जाता है कि उन्होंने खुदकुशी की थी मगर कयास यह भी लगाए जाते हैं कि मर्लिन मुनरो की मौत एक राजनीतिक हत्या थी।

Related Articles