सेंट्रल डेस्क: उधार इतना ज्यादा भी नहीं था कि चुकाया नहीं जा सके। बल्कि आधे से अधिक उधारी चुका भी दी लेकिन 5,600 रुपये के कुल ऋण में से 3100 रुपये का भुगतान नहीं कर पाने पर आढ़ती और उसके साथियों ने 35 वर्षीय लहसुन विक्रेता को निर्वस्त्र कर उसके साथ जो किया वह मानवता के लिए शर्मनाक ही कहा जाएगा।
यह शर्मसार कर देनेवाली घटना यूपी के नोएडा में हुई।
कपड़े उतरवाए, मंडी में घुमाया, वीडियो बनाया
मामला नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र की सब्जी मंडी का है। सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में एक शख्स को पूरी तरह निर्वस्त्र करने के बाद बाजार में घुमाते हुए दिखाया जा रहा है। साथ ही कुछ लोग इस शर्मसार कर देनेवाली घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक महीने पहले लिया था 5,600 रुपये कर्ज
वायरल वीडियो में दिख रहा युवक मैनपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है। वह मंडी में ठेले पर लहसुन बेचता है। करीब एक महीने पहले ऋण लेने वाले इस लहसुन विक्रेता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह लहसुन का ठेला लगाने के अलावा सेक्टर 88 के फल-सब्जी बाजार में काम करता है। सोमवार को वह आढ़ती सुंदर सिंह को 5,600 रुपये की उधारी में से 2,500 रुपये चुकाने गया था। उसने आढ़ती से अनुरोध किया कि वह बाकी बचा कर्ज भी जल्द ही चुका देगा। लेकिन आढ़ती ने उसकी एक नहीं सुनी। उसने अपने अकाउंटेंट और दो मजदूरों को दुकान पर बुलाया। उनलोगों ने पकड़ लिया, जबरन मेरे कपड़े उतारे, मुझे लाठी-डंडों से पीटा और गालियां दीं।’’
पुलिस ने आढ़ती सहित दो को किया गिरफ्तार
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने भी आया है जिसमें विक्रेता को कपड़े उतारने के लिए मजबूर करते और उसे गालियां देते हुए नजर आ रहा है। बाद में उस व्यक्ति को बिना कपड़े के ही दुकान से बाहर खुले में भेज दिया जाता है। घटना के संबंध में अतिरिक्त डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि ‘आढ़ती’ सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एफआइआर दर्ज, फरार लोगों की चल रही तलाश
अतिरिक्त डीसीपी राजीव दीक्षित ने कहा कि मामले में सोमवार को ही कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक FIR दर्ज की गई थी। दीक्षित ने कहा, ‘‘मुख्य आरोपी सुंदर सिंह और उसके सहयोगी भगनदास सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो लोग फरार हैं उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’