Home » आस्ट्रेलिया को 99 रन से हराकर भारत ने बनायी 2-0 की अजेय बढ़त

आस्ट्रेलिया को 99 रन से हराकर भारत ने बनायी 2-0 की अजेय बढ़त

by Rakesh Pandey
Ind Vs Eng
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

 

 

इंदौर: भारत व आस्ट्रेलिया के बीएच इंदौर में रविवार को खेले गए दूसरे मैच में भारत ने आस्ट्रलिया को 99 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इस तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

 

इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टी आस्ट्रेलिया को हर क्षेत्र में पीछे छोड़ते हुए इस मैदान पर लगातार 7वीं जीत हासिल की।

 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का टारगेट चेज करना था, लेकिन बारिश के कारण उसे डकवर्थ लुइस मैथर्ड (DLS) से 33 ओवर में 317 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

 

बारिश के कारण दो बार रुका खेल

 

सीरीज का दूसरा मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा। इस मुकाबले की दोनों पारियों के बीच में बारिश हुई। पहली बार बारिश भारतीय पारी के दौरान आई। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी के समय भी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। ऐसे में अंपायर्स ने ऑस्ट्रेलिया को संशोषित लक्ष्य दिया।

भारत की तरफ से दो शतक व दो अर्धशतक लगे: 

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 399 रन का स्कोर खड़ा किया। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, भारतीय टीम ने 2013 में बेंगलुरु में 383 रन का टारगेट आस्ट्रेलिया को दिया था। इस मैच की खास बात यह रही कि भारतीय ओपनर शुभमन गिल (104 रन) और श्रेयस अय्यर (105 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि कप्तान केएल राहुल व मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाकर टीम इंडिया का स्कोर 399 तक पहुंचाया। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 16 रन पर ऋतुराज गायकवाड (8 रन) का विकेट गिर गया लेकिन इसके बाद ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को संभला।

 

खराब रही आस्ट्रेलिया की शुरुआत

 

400 रन का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी शुरुआती झटके लगे। प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 के स्कोर पर मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखा दी। ऐसे में वॉर्नर और लाबुशेन ने 80 रन की साझेदारी कर पारी संभाली।

 

हालांकि, 9 ओवर के बाद बारिश ने पिच का मिजाज बदल दिया, अब स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलने लगी। ऐसे में जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने कंगारुओं के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। दोनों ने 6 कंगारू बैटर्स को पवेलियन लौटाया। बचा हुआ काम ईशान के रनआउट और मोहम्मद शमी के विकेट ने कर दिया।

 

भारत की ओर से सबसे अधिक 3-3 विकेट अश्विन व रविंद्र जडेजा ने लिया, जबकि पसिद्ध कृष्णा को दो व मोहम्म शामी एक विकेट लेने में सफल रहे वहीं एक को ईशान किशन ने रन आउट किया। आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन शान एबॉट ने 54 व डेविड वार्नर ने 53 रन बनाए।

Related Articles