आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यीय फाइनल स्क्वाड की घोषणा कर दी है। विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने 5 सितंबर को ही 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की थी। वहीं 28 सितंबर को इस टीम में बदलाव की करने की अंतिम तारीख थी। भारतीय टीम में एकमात्र बदलाव किया गया है। यह बदलाव अक्षर पटेल के रूप में हुआ है। अक्षर पटेल की जगह टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है।
पांच अक्टूबर से शुरू हो रहा मुकाबला
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से हो रही है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का यह पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। विश्व कप में टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ है। दोनों ही टीमें इस मैच के लिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ने वाली है।
भारतीय टीम के प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।