जमशेदपुर : जमशेदपुर में ड्रीम 11 के विजेता से लूट की कहानी रचि जा रही थी। हालांकि घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने साजिश को नाकाम करते हुए मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में परसुडीह थाना क्षेत्र के गदरा निवासी रौशन सिंह उर्फ पाका, राहरगोड़ा निवासी दीपक ठाकुर, सुंदरनगर निवासी अमित कुमार सिंह और गौरव कुमार सिंह शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड देसी कट्टा, दो गोली और एक बाइक बरामद की है। बुधवार को एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का खुलासा किया।
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में रचि जा रही थी योजना
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के बर्मा रोड स्थित कंडम पड़े क्वार्टर में कुछ लोग जमा हुए है जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। पुलिस ने तत्काल टीम का गठन कर उक्त स्थल पर छापेमारी की और आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के क्रम में पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे।
झाड़ग्राम के व्यक्ति को बनाने वाले थे निशाना
आरोपियों ने बताया कि वे लोग पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम निवासी एक व्यक्ति को अपनी निशाना बनाने वाले थे। बीते दिनों रौशन के एक परिचित ने फोन पर बताया कि झाड़ग्राम के एक व्यक्ति ने ड्रीम 11 पर एक करोड़ की राशि जीती है। अभी भी उसके पास 25 से 30 लाख रुपये है। सूचना पाते ही रौशन ने अन्य साथियों से संपर्क किया और बर्मामाइंस में जमा हुए जहां से सभी रात को ही झाड़ग्राम की ओर जाने वाले थे।
लूट और डकैती जैसे आरोपों में जेल जा चुके है सभी
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सभी आरोपी लूट और डकैती जैसे मामलों में पूर्व में जेल जा चुके है। रौशन के खिलाफ 3, दीपक के खिलाफ 4, अमित के खिलाफ 8 और गौरव के खिलाफ 3 मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Read Also : Jamshedpur Fight : जमशेदपुर में पैसेंजर को लेकर ऑटो चालकों के बीच मारपीट, आकाशवाणी चौक बना रणभूमि