बगोदर : गिरीडीह जिले के बगोदर में जीटी रोड डोरियो के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय गुलाम हसन के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के भोगना थाना क्षेत्र के सेब गांव का निवासी था। वह बगोदर क्षेत्र में फेरी का काम करता था और हादसे के वक्त औंरा की ओर जा रहा था। घटना के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर बगोदर में पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
Read also – Jamshedpur Protest: जुगसलाई थाना में फौजी के साथ बर्बरता, पूर्व सैनिकों का विरोध प्रदर्शन