Home » JHARKHAND NEWS: पटना से रांची आ रहे यात्री को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा, बेहोशी की हालत में मिला

JHARKHAND NEWS: पटना से रांची आ रहे यात्री को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा, बेहोशी की हालत में मिला

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: पटना से रांची आ रही एक बस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री को बेहोशी की हालत में पाया गया। पीड़ित की पहचान रिंकू सोनी के रूप में हुई है, जो एक स्क्रैप कारोबारी हैं और किसी व्यावसायिक कार्य से धनबाद से पटना गए थे। रांची लौटते समय पटना बस स्टैंड पर दो अज्ञात युवकों ने उन्हें रांची जाने वाली बस में बैठाया। रास्ते में उन युवकों ने रिंकू को खाने में नशीला पदार्थ दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गए। बस रांची पहुंचने पर जब रिंकू काफी देर तक नहीं उठे, तो बस स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रांची सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

हजारीबाग में उतरे संदिग्ध

होश में आने के बाद रिंकू ने बताया कि उनके बैग से करीब पौने तीन लाख रुपये नकद, एक सोने की चेन और अन्य कीमती सामान लूट लिया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों संदिग्ध युवक हजारीबाग में ही बस से उतर गए थे। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है। रांची पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अजनबी व्यक्तियों से कोई भी खाने-पीने की वस्तु न लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles