Home » Jamshedpur : ट्रैफिक जांच के दौरान पुलिसकर्मी को स्कूटी ने मारी टक्कर

Jamshedpur : ट्रैफिक जांच के दौरान पुलिसकर्मी को स्कूटी ने मारी टक्कर

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी स्थित साई मंदिर के पास शुक्रवार को एक घटना घटी, जब पुलिस की वाहन जांच के दौरान स्कूटी सवार ने हवलदार मोती लाल यादव को टक्कर मार दी। घटना में हवलदार सहित स्कूटी सवार तीन युवक घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से टीएमएच पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हवलदार मोती लाल यादव साई मंदिर मोड़ के पास वाहन जांच कर रहे थे। इस दौरान मरीन ड्राइव से सीएच एरिया की ओर स्कूटी पर सवार तीन युवक आ रहे थे। जैसे ही उन्होंने वाहन जांच देखी, स्कूटी सवार ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी। हवलदार मोती लाल यादव ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी सवार युवकों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गए। इस दौरान स्कूटी सवार भी अनियंत्रित होकर गिर पड़े।

घटना के बाद, सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू ने बताया कि फिलहाल इस घटना से संबंधित कोई लिखित शिकायत उनके पास नहीं आई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर शिकायत मिलती है, तो मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय से यह भी निर्देश जारी किया गया था कि ट्रैफिक जवान सड़कों पर वाहन जांच करते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और जान जोखिम में डालकर जांच न करें। बावजूद इसके, इस प्रकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो पुलिस अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं।

Related Articles