चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के नामोपाड़ा निवासी एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। युवक मी मां सरस्वती दास ने सुबह अपने बेटे को फंदे से लटके देखा तो शोर मचाया। तब लोग वहां पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक ने क्यों खुदकुशी की है।
बताते हैं कि जिस युवक ने आत्महत्या की है उसका नाम जीतेन दास (31) है। वह कनक चंद्र दास का एकलौता पुत्र है। उसने घर की सीढ़ी वाले कमरेमें रस्सी के सहारे फांसी लगाई है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पाकर थाना के एसआई सुकलाल हांसदा पहुंचे और परिवार के लोगों से पूछताछ की है।
Read also Jamshedpur Protest: जुगसलाई थाना में फौजी के साथ बर्बरता, पूर्व सैनिकों का विरोध प्रदर्शन