Home » Ranchi Crime News : कांके डैम साइड में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

Ranchi Crime News : कांके डैम साइड में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

by Vivek Sharma
Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची के कांके डैम साइड स्थित मिलन चौक पर रमेश उरांव नामक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रमेश की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है और वह पास गांव का रहने वाला था। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने घर में घुसकर उसपर हमला कर दिया। लोग घायलावस्था में उसे उठाकर रिम्स ले गए। लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल अज्ञात हमलावरों की तलाश जारी है। वहीं लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 

हत्या के बाद कांके में भड़का जनाक्रोश

रमेश की हत्या की खबर फैलते ही कांके क्षेत्र में जनाक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने गांधीनगर गेट के पास कांके रोड को जाम कर दिया, जिससे इलाके में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। लगभग चार घंटे तक सड़क जाम रहा। इस वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों की मांग थी कि हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और मृतक परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।

ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल स्वयं मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही कांके और गोंदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए लोगों ने किसी की नहीं सुनी। इस दौरान पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल स्वयं मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रशासन की पहल से खुला जाम

मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। प्रशासन की ओर से 10 हजार रुपये की तत्कालिक सहायता अंतिम संस्कार के लिए मृतक परिवार को दी गई। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। आश्वासन के बाद ही लोगों ने सड़क जाम हटाया और यातायात धीरे-धीरे सामान्य हुआ। इस बीच पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने यह भी कहा है कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी और कानून के मुताबिक दोषियों को कठोर सजा दी जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है, लेकिन उसके कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि हत्या की वजह क्या रही होगी, इसे लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
सुमित अग्रवाल, ग्रामीण एसपी, रांची

Read Also- पटना में बेखौफ अपराधियों का आतंक: बेऊर में बैंक्वेट हॉल संचालक को सरेआम मारी गोली

Related Articles