Home » UP Board: 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी, फरवरी में होगी बोर्ड परीक्षा

UP Board: 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी, फरवरी में होगी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड 2025-26 के लिए बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा 21 जनवरी से 5 फरवरी 2026 के बीच आयोजित करेगा। वहीं, यूपी बोर्ड की मुख्य बोर्ड परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।

by Anurag Ranjan
UP Board: 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी, फरवरी में होगी बोर्ड परीक्षा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक, 2025-26 का शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा। इसके अलावा, यूपी बोर्ड ने अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा की तिथि का भी ऐलान कर दिया है।

पाठ्यक्रम पूरा करने की तिथि और प्री-बोर्ड परीक्षा

नए शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10वीं और 12वीं का पाठ्यक्रम जनवरी 2026 के पहले सप्ताह तक पूरा किया जाना होगा। कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा जनवरी 2026 के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी, जबकि 12वीं की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में होगी।

प्रयोगात्मक परीक्षा का शेड्यूल

यूपी बोर्ड 2025-26 के लिए बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा 21 जनवरी से 5 फरवरी 2026 के बीच आयोजित करेगा। वहीं, यूपी बोर्ड की मुख्य बोर्ड परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।

वर्ष 2025 बोर्ड परीक्षा परिणाम

वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इस दिन तक शत-प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो जाएगा। इसके बाद छूटे हुए छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 7 और 8 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी। परिणाम की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उम्मीद है कि बोर्ड परीक्षा परिणाम अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में जारी कर दिए जाएंगे।

Read Also: Ranchi University and JCECEB Admission Dates : रांची यूनिवर्सिटी में PG और UG परीक्षा की तिथि घोषित, B.ed-M.ed एंट्रांस आवेदन की तिथि बढ़ी

Related Articles