Home » Jharkhand ACB News: डीएमओ कार्यालय में ACB की छापेमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Jharkhand ACB News: डीएमओ कार्यालय में ACB की छापेमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

by Vivek Sharma
arrest-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में रांची ACB ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को जिला खनन कार्यालय (डीएमओ) में पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर विंदेश तिर्की को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर ने खनन से संबंधित डाटा एंट्री कार्य के बदले शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए मामले की सूचना एसीबी को दी।

एसीबी ने पहले मामले का गुप्त सत्यापन किया, जिसमें रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई। इसके बाद एक योजनाबद्ध कार्रवाई में टीम ने ऑपरेटर को घूस लेते हुए धर दबोचा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस कार्रवाई के बाद डीएमओ कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

Related Articles