टुंडी (धनबाद) : पश्चिमी टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी पारा शिक्षक दिनेश कुमार मरांडी की मौत बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई। वह अल सुबह शौच के लिए खेत की ओर गए थे, तभी जमीन पर पड़े 11 हजार वोल्ट के बिजली तार से सट गए और करंट लगने से तड़प तड़प कर उनकी जान चली गई।
बताया जाता है कि बीती रात चोरों ने गोयदहा बरियारपुर गांव के चार पोल बिजली तार काटकर लिया। इसके नीचे लोधरिया-बस्तीकुल्ही के 11 हजार वोल्ट का मैन लाइन गुजरती है। बिजली प्रवाहित तार का टुकड़ा जमीन पर टूटकर गिरा था। जिसे शौच के लिए निकले शिक्षक दिनेश भाप नहीं पाए और इसकी चपेट में आ गए।
इस घटना से ग्रामीणों में मनियाडीह थाने की पुलिस व बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश दिख रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की उदासीनता की वजह से थाना के बगल में बिजली तार की चोरी की घटनाएं आम होती जा रही है। हर सप्ताह एग्रीकल्चर तार के अलावा लोधरिया से करमाटांड़ बिजली उप केंद्र के करीब पांच किमी तार व अन्य सामग्री की चोरी हो चुकी है।
इसके बावजूद पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पा रही है। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग को भी दोषी ठहराया है। कहा कि बिजली विभाग यदि तार के नीचे जाली लगाया होता तो आज पारा शिक्षक दिनेश की जान नहीं जाती। इधर घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग तत्काल पारा शिक्षक के अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये उनके स्वजनों को दिया।
इस घटना पर सहायक अध्यापक संघ ने दुःख व्यक्त की है। टुंडी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो व बीपीओ उमेश कुमार पासवान ने भी दुःख जताया है। मृतक नया प्राथमिक विद्यालय जोड़रापहाड़ी के भी प्रधानाध्यापक थे। इनकी मौत से स्कूल परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं। पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर समाजसेवी मंगल प्रसाद महतो, मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश दा, महेंद्र नाथ चौधरी भी पहुंचे व मृतक के स्वजनों को ढांढ़स बंधाया।
Read Also : GI TAG : जाने मथुरा का पेड़ा, आगरा का पेठा और कानपुर के सत्तू को कब मिलेगा जीआई टैग?