जमशेदपुर : अमृत महोत्सव की कड़ी में हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 अगस्त को भव्य कार्यक्रम किए गए। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीद स्मारकों की मिट्टी एकत्र करने का अभियान भी चला। भीड़ तो हुई लेकिन जमशेदपुर में एक वर्ग ने इस अभियान के तौर-तरीके पर सवाल खड़े किए हैं। इसके लिए बाकायदा थाने में लिखित शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
शहीद स्मारक समिति ने कहा- सरना धर्म का हुआ अपमान
जमशेदपुर के साकची थाने में आदिवासियों तथा झारखडियों की संस्कृति तथा पंरपरा के साथ खिलवाड़ करने तथा आदिवासियों के पारंपरिक तथा सांस्कृतिक स्थल से मिट्टी चोरी करने की शिकायत दर्ज कराते हुए इसे सरना धर्म का अपमान बताया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
क्या लिखा है दर्ज की गई शिकायत में
शहीद स्मारक समिति की ओर से थाने में की गई शिकायत में कहा गया है कि शहीद स्मारक समिति द्वारा वर्ष 2022 में झारखंड स्थापना दिवस सह अमर शहीद बिरसा मुंडा के जन्मदिन के दिन टाटा स्टील तथा शहीद स्मारक समिति के बीच आपसी समझौते के तहत साकची स्थित बिरसा चौक के समीप अमर शहीद बिरसा मुंडा उद्यान का निर्माण किया गया।
यह आदिवासी परंपरा के अनुसार सम्पन्न हुआ था। जिसका विरोध हमेशा आरएसएस तथा भाजपाइयों के द्वारा किया गया। इस मामले पर अमर शहीद बिरसा मुंडा का हमेशा अपमान किया गया जो अभी तक जारी है। इसका ताजा उदाहरण अमृत महोत्सव के नाम पर 13 अगस्त को देखने को मिला। मिट्टी संग्रह के दौरान “शहीद स्मारक समिति” के आदेश के बिना पंरपरा और संस्कृति को तोड़ कर तथा आदिवासियों के पंरपरा और संस्कृति का अपमान करते हुए आरएसएस संस्कृति के तहत एक राजनैतिक पंरपरा को निभाते हुए पूजा पाठ किया गया तथा मिट्टी चोरी भी किया गया।
यह हमारी पंरपरा तथा संस्कृति के खिलाफ है
शिकायत में यह भी कहा गया है कि हमारे समाज में अमर शहीद बिरसा मुंडा को भगवान के रूप में माना जाता है। इसलिए पंरपरागत रूप से उनका पूजा-पाठ तथा सम्मान करते है।
पूर्व सीएम रघुवर दास सहित 50 लोगों पर लगाया आरोप
जिसका खुला उल्लंघन उन असामाजिक आदिवासी विरोधी तथा झारखंडी विरोधियों के द्वारा किया गया। इस गलत कार्य को करने में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, विधुत वरण महतो, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव तथा अन्य लगभग 50 लोगों का हाथ है। इन लोगों पर झारखंडी पंरपरा तथा संस्कृति को ठेस पहुंचाने तथा बिरसा मुंडा मूर्ति स्थल से मिट्टी चोरी करने के आरोप में कानूनी कारवाई किया जाए।
शिकायत करनेवालों में ये थे शामिल शिकायत दर्ज करानेवालों में शहीद स्मारक समिति के प्रतिनिधि मंडल में जयनारायण मुंडा, दीपक रंजीत, अजित तिर्की, बादल धोरा, सोमनाथ मुख़र्जी थे।
READ ALSO : GST चोरी निपटाने के मांगे थे 30 लाख, CBI ने रिश्वतखोर अधिकारी को दबोचा! जानें क्या है पूरा मामला?